A 52-year-old British National has been booked for raping and cheating a 42-year-old woman from Thane. The woman made a private complaint and the magistrate’s court has now ordered the police to register a case against the British man. Watch this video for more details.
एक ब्रिटिश नागारिक को एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ये मामला महाराष्ट्र के ठाणे का हैं । आपको बता दें की महिला ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। खबर के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी ब्रिटिश नागारिक को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला बड़ा इसलिए भी है क्योंकि आरोपी और पीडि़ता साथ में रहते थे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |